बिहार में आज नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6341 कनीय अभियंता (JE) और 496 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद भवन में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नवनियुक्त कर्मी शामिल हुए.
समारोह में मुख्यमंत्री के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे. इसके अलावा, संबंधित विभागों के मंत्री, सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar के कर-कमलों द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न विभाग अंतर्गत नवनियुक्त 6341 कनीय अभियंताओं (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) एवं 496 अनुदेशकों सहित कुल 6837 अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह l
दिनांक: 04.02.2025
स्थान:संवाद,… pic.twitter.com/7vz0FjimBA— IPRD Bihar (@IPRDBihar) February 3, 2025
कई विभागों में JE का हुआ है चयन
विभिन्न विभागों में कनीय अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) के 6341 पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) द्वारा किया गया है. यह भर्ती प्रक्रिया आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2019 के तहत संचालित की गई थी.
विशेष रूप से, जल संसाधन विभाग को आवंटित 2338 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया विभाग द्वारा 14 से 19 जनवरी 2025 तक सफलतापूर्वक संपन्न कर ली गई थी. इसके अलावा जो अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में अनुपस्थित थे, उनके लिए 24 जनवरी 2025 को पुनः काउंसलिंग और प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई.
CM नीतीश ने 24 लाख रोजगार देने का किया था वादा
बिहार सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने के अपने वादे को पूरा करने की दिशा में एक और कदम उठाया गया है. सरकार ने 12 लाख नौकरियां और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा था, जिसमें से अब तक 9,13,000 नौकरियां दी जा चुकी हैं। इसके अलावा, सरकार ने अपने लक्ष्य से अधिक 24 लाख रोजगार देने कराने का भी दावा किया है.