बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कुछ पुलिसकर्मियों पर संघ की विचारधारा को फॉलो करने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य पुलिस प्रमुख डीजीपी विनय कुमार से इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
तेजस्वी यादव ने सोमवार को मधुबनी जिले का दौरा किया, जहां उन्होंने मौलाना मोहम्मद फिरोज से मुलाकात की और उन्हें इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जल्द से जल्द मामले की जांच करनी चाहिए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए.
देर शाम बेनीपट्टी के बसेठ गांव पहुंचकर तेजस्वी यादव ने वहां के नागरिकों से मुलाकात की और कहा कि अल्पसंख्यकों पर बुरी नजर रखने वालों से निपटना उन्हें अच्छे से आता है.
तेजस्वी के सामने फफक-फफककर रोने लगे मौलाना
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को मधुबनी जिले के बसेठ गांव का दौरा किया और वहां उमड़ी भारी भीड़ का अभिवादन किया. इस दौरान, उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह हर समय उनके साथ खड़े हैं. उसके बाद, तेजस्वी यादव सीधे मोहम्मद मौलाना फिरोज से मिलने उनके घर पहुंचे.
मौलाना फिरोज को देखते ही वे फफक-फफक कर रोने लगे. पीड़ित मौलाना ने अपनी आपबीती सुनाते हुए गंभीर आरोप लगाए कि उन्हें डीएसपी (डिप्टी सुप्रिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) ने बेरहमी से पीटा. उनका कहना था कि डीएसपी ने उनकी दाढ़ी का बाल पकड़कर अलमारी के बगल में खींच लिया और पहले थप्पड़ मारा, फिर लाठी से भी बेरहमी से पीटा.
मौलाना मोहम्मद फिरोज ने कहा, “मैंने डीएसपी पैर भी पकड़ा. हुजूर आज तक उस्ताद भी नहीं मारा है, फिर भी उनके दिल मे दया नहीं है. इतना करने के बावजूद भी नहीं छोड़ा. एक घूंट पानी के लिए तरसता रहा. काफी पानी मांगने के बाद बहुत समय के बाद थोड़ा सा पानी दिया. पानी मांगने पर कहा कि मुंह में लाठी डाल दो. मैं डीएसपी को बताता रहा कि मैं मौलाना हूं, मस्जिद में नमाज अदा करता हूं और बच्चे को पढ़ाता हूं लेकिन फिर भी मारता रहा.”
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीड़ित मौलाना मोहम्मद फिरोज की बात को ध्यान से सुना और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होने तक चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि वह आरोपी डीएसपी और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं, ताकि मामले की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो सके.
‘भक्षक बन चुकी है पुलिस’
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि राज्य के अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं और पुलिस का रवैया पूरी तरह से बदला हुआ है. बेनीपट्टी में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पुलिस सेवा देने के बजाय भक्षक बन चुकी है.