बिहार में अब शीतलहर का असर कम हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने के कारण कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ऊपर बना रहा. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि जारी है और आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
अगले तीन से चार दिनों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 8 फरवरी के आसपास पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा, जिसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. इससे तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड दोबारा बढ़ सकती है. उत्तरी भागों से आने वाली सर्द हवाओं का प्रभाव रहेगा, जिससे सुबह-शाम ठिठुरन महसूस होगी. पटना और दक्षिणी जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं.
तराई क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है. इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी.
बीते पांच दिनों के दौरान पटना में मौसम में ये देखा गया है कि अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. 30 जनवरी को पटना का अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि सोमवार को यह बढ़कर 27.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.