कांग्रेस नेता राहुल गांधी 5 फरवरी (बुधवार) बिहार आ रहे हैं. पटना में वह स्वतंत्रता सेनानी और दलित नेता जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में शामिल होंगे. राहुल गांधी का यह दौरा एक महीने के अंदर दूसरी बार होगा. पहले वह 18 जनवरी को पटना आए थे. इस दौरान उन्होंने ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया था. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की थी.
राहुल गांधी के बिहार जाने की जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी. उन्होंने लिखा, ‘विपक्ष के सम्मानित नेता राहुल गांधी जी 5 फरवरी को पटना में श्री जगलाल चौधरी जी की जयंती समारोह में शामिल होंगे.’