लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज पटना पहुंचे, जहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी और दलित नेता जगलाल चौधरी की 130वीं जयंती समारोह में शिरकत की. यह कार्यक्रम श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “जगलाल चौधरी जी जो बोलते थे, जो करते थे, उनके जो विचार थे, वो कहां से आए थे? उन्होंने समाज की असली पीड़ा को समझा और उसके लिए लड़ाई लड़ी। जातीय जनगणना इसी दिशा में एक जरूरी कदम है.”
उन्होंने कहा कि दलितों के दिल में जो दर्द था, जो दुख था, जो उनके साथ हजारों साल से किया जा रहा था, उसकी आवाज डॉ. भीमराव अंबेडकर और जगलाल चौधरी जैसे नेता उठाते थे. आजादी के बाद बहुत कुछ बदला, लेकिन मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं, आज हिंदुस्तान की जो संस्थाएं और सत्ता केंद्र हैं, उनमें आपकी भागीदारी कितनी है?”
राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल एक नया फैशन चल रहा है, दलितों और पिछड़ों को टिकट तो दे दिया जाता है, लेकिन सत्ता में कोई अधिकार नहीं दिया जाता.
जाति जनगणना पर बोले राहुल गांधी
जाति जनगणना पर राहुल गांधी ने कहा कि जाति जनगणना बेहद जरूरी है, लेकिन वैसी नहीं जैसी बिहार में हुई, बल्कि वैसी होनी चाहिए जैसी तेलंगाना में हुई है. उन्होंने कहा, “जाति जनगणना हमें यह बताएगी कि दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और गरीब सामान्य वर्ग कितने प्रतिशत हैं. इसके बाद हम देखेंगे कि न्यायपालिका, मीडिया, संस्थानों और ब्यूरोक्रेसी में इनकी कितनी भागीदारी है.”
राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी और आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहते हैं. वे इसे सीधे से नहीं मारते, बल्कि पीछे से अपना काम करते हैं. मोदी जी संविधान के सामने मत्था टेकते हैं, लेकिन पीछे से इसे कमजोर करने का काम करते हैं.”