बिहार वाणिज्य कर विभाग टैक्स चोरी पर सख्त कार्रवाई कर रहा है. पटना सहित कई जिलों में विभाग की छापेमारी की जा रही है. पटना, गया, दरभंगा और जहानाबाद में छापेमारी की गई है. पान मसाला कारोबार, हार्डवेयर दुकानदार, ड्राई फ्रूट्स व्यापार, स्टील बिक्री से जुड़े प्रतिष्ठान से जुड़ी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ वाणिज्य कर विभाग ने कार्रवाई की है.
गया के 3 प्रतिष्ठान, दरभंगा का 1 प्रतिष्ठान, जहानाबाद का 1 प्रतिष्ठान पर छापेमारी हुई है. विभाग की छापेमारी में 6.5 करोड़ रुपए की बिक्री छुपाने का खुलासा हुआ है. ढाई करोड़ रुपए का स्टॉक भी पकड़ा गया है. इस दौरान करोड़ों की बिक्री छुपाने का मामला सामने आया है.