मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ का पांचवां चरण 5 फरवरी से 21 फरवरी 2025 तक चलेगा. इस दौरान, मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे.
प्रगति यात्रा का पूरा शेड्यूल
5 फरवरी को मुंगेर से यात्रा की शुरुआत होगी. इसके बाद, 6 फरवरी को लखीसराय और शेखपुरा, 7 फरवरी को जमुई, 10 फरवरी को नवादा, 11 फरवरी को औरंगाबाद, 13 फरवरी को गया, 14 फरवरी को जहानाबाद और अरवल, 15 फरवरी को बक्सर, 16 फरवरी को भोजपुर, 18 फरवरी को कैमूर, 19 फरवरी को रोहतास, 20 फरवरी को नालंदा और 21 फरवरी को पटना का दौरा किया जाएगा.
इसके बाद 6 फरवरी को सीएम लखीसराय और शेखपुरा जाएंगे. 7 फरवरी को जमुई का दौरा करेंगे. 10 फरवरी को प्रगति यात्रा नवादा पहुंचेगी. 11 फरवरी को औरंगाबाद, 13 फरवरी को गया, 14 फरवरी को जहानाबाद और अरवल तो वहीं 15 फरवरी को बक्सर जाएंगे. इसके बाद 16 फरवरी को नीतीश कुमार भोजपुर जाएंगे. 18 फरवरी को कैमूर, 19 फरवरी को रोहतास, 20 फरवरी को नालंदा और 21 फरवरी को प्रगति यात्रा के पांचवें चरण के अंतिम दिन पटना में कार्यक्रम होगा.
नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के चौथे चरण में 2 फरवरी को बांका जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अमरपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने की घोषणा की. सीएम ने बांका जिले में विकास योजनाओं की सौगात दी.