पटना में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है. इसको लेकर कई अहम सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.तमाम थाना क्षेत्रों में स्थित कॉलेजों और हॉस्टलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिला प्रशासन और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों ने सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला. पूरे शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अहम इलाकों पर नजर रखी जाएगी. पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी.
हुड़दंग करते पकड़े गए तो होगी कड़ी कार्रवाई
सरस्वती पूजा को लेकर पटना यूनिवर्सिटी के तमाम होस्टलों में एसडीएम, टाउन डीएसपी, पीरबहोर थाना प्रभारी, गांधी मैदान थाना प्रभारी और रैफ (RAF) के जवानों की टीम ने पटना यूनिवर्सिटी के सभी हॉस्टलों में चेकिंग अभियान चलाया. जिला प्रशासन ने साफ किया है कि अगर कोई भी पर्व के दौरान हुड़दंग करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. साथ ही कोई सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाते पकड़ा गया तो उस पर भी एक्शन लिया जाएगा.
पटना डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया, “सरस्वती पूजा को लेकर पटना के तमाम जगहों पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इसके माध्यम से सरस्वती पूजा करने वालों को यह संदेश दिया जा रहा है कि शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ सरस्वती पूजा मनाएं. किसी तरह का असामाजिक कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”