केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में देश का आम बजट पेश किया. उन्होंने बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं, जिनमें ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट और पटना एयरपोर्ट के विस्तार से संबंधित महत्वपूर्ण पहल शामिल हैं:
ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण
वित्त मंत्री ने बिहार में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट खोलने का ऐलान किया. ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का मतलब है कि इसे खाली और अविकसित जमीन पर बनाया जाएगा, जहां पहले से कोई निर्माण या एयरपोर्ट मौजूद नहीं होगा. इस प्रकार के एयरपोर्ट का उद्देश्य न केवल नए क्षेत्रों में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है, बल्कि यह शहर के मौजूदा एयरपोर्ट पर भीड़ को कम करने में मदद करेगा.
पटना एयरपोर्ट का विस्तार
पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाई जाएगी, जिससे वहां से अधिक उड़ानें संचालित हो सकेंगी और यात्री सुविधाओं में सुधार होगा.यह उड़ान योजना के तहत कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
साथ ही वित्त मंत्री ने IIT पटना का भी विस्तार को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है. बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी की स्थापना की जाएगी. पटना एयरपोर्ट की सुविधाएं और कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएंगी. बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा.