संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण भी संपन्न हो गया है. लेकिन इस बीच पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव का एक विवादित बयान सामने आया है, जिस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए कहा, “वो तो स्टांप हैं. किसी का लव लेटर पढ़ना है उनको. कोई मतलब ही नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा, ‘इस देश की इकोनॉमी से शुरू करते हैं. नोटबंदी से शुरू करते हैं, जो इनका माइलस्टोन था. हम शुरू करते हैं ब्लैक मनी से, हम शुरू करते हैं 15 लाख रुपये से, हम शुरू करते हैं 2 करोड़ नौकरी से, हम शुरू करते हैं आयुष्मान योजना से और जनधन योजना से, हम शुरू करते हैं एमएसपी से, हम शुरू करते हैं मणिपुर से, हम शुरू करते हैं जो आरक्षण खत्म किया उससे, हम शुरू करते हैं अग्निवीर से, हम शुरू करते हैं जातीय जनगणना से.’
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए पप्पू यादव ने कहा, ‘सत्ता और सियासत का केंद्रबिंदु इनका रहा है. 12 साल के बाद कुंभ होता है और ये कह रहे हैं 144 साल बाद कुंभ हो रहा है. हमेशा झूठ की खेती करना और लोगों को डायल्यूट करते हैं. इकोनॉकी से भटकाते हैं कॉमनमैन की बात ही नहीं करते हैं. ये आर्थिक आजादी की बात नहीं करेंगे. ये रोजगार बढ़ाने की बात नहीं करते हैं.’