बिहार को रेल मंत्रालय की ओर से इस वित्तीय वर्ष में दो नई रेल लाइनों की सौगात मिलने जा रही है. इन परियोजनाओं की कुल लागत 700 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है, जिससे राज्य में रेल कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाया जाएगा.उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच बैठक हुई, जिसमें इन परियोजनाओं पर सहमति बनी.
सुल्तानगंज और देवघर के बीच नई रेल लाइन के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है, जिससे अब श्रद्धालु सीधे सुल्तानगंज से देवघर तक ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे.रेल मंत्रालय के अनुसार, इस नई रेल लाइन की कुल लंबाई 78.08 किमी होगी और इसके निर्माण पर लगभग 290 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.इस परियोजना पर लगभग 290 करोड़ रुपये की लागत होगी.
बिहटा और औरंगाबाद के बीच नई रेल लाइन का निर्माणकार्य जल्द शुरू होने वाला है.इस परियोजना की लागत 440.59 करोड़ रुपये होगी और इसके पूरा होने के बाद पटना और औरंगाबाद के बीच यात्रा महज डेढ़ से दो घंटे में पूरी हो सकेगी.