मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (4 फरवरी) को अपनी दूसरी कैबिनेट बैठक करने वाले हैं. इससे पहले 10 जनवरी को सीएम कैबिनेट की पहली बैठक हुई थी. कैबिनेट विभाग ने संबंधित सभी विभागों को बैठक के लिए तैयारी करने के निर्देश दिया है. बैठक 4:00 बजे से आयोजित होगी. इसमें कई अहम एजेंडों पर निर्णय लिया जा सकता है.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर हैं. पहले चरण में जिन जिलों में योजनाओं की घोषणा की गई थी, उन्हें कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है. अब दूसरे और तीसरे चरण की यात्रा में सैकड़ों करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा की गई है, जिनकी स्वीकृति आज की कैबिनेट बैठक में ली जाएगी.
इससे पहले 10 जनवरी की बैठक में 55 एजेंडों पर मुहर लगी थी, जिसमें से 21 प्रस्ताव प्रगति यात्रा से जुड़े थे. इन योजनाओं के लिए 2960.48 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी.
ये भी पढें: BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग पर हंगामा कर रहे 350 अभ्यर्थियों पर FIR, 42 पुलिस हिरासत में