बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है. गुरुवार, 30 जनवरी को हुए प्रदर्शन में 350 अभ्यर्थियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. प्रदर्शनकारियों ने इनकम टैक्स गोलंबर से लोहिया चक्रपथ तक जमकर हंगामा किया. इसके बाद अभ्यर्थी वीरचंद पटेल पथ पहुंचे और सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया. इसे देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया है.
पुलिस ने बताया कि 42 अभ्यर्थियों को कोतवाली थाना में डिटेन किया गया. इनमें से 37 अभ्यर्थी पटना जिले के बाहर के हैं. 5 अभ्यर्थी पटना जिले के रहने वाले हैं.पटना जिला प्रशासन ने कहा है कि अभ्यर्थियों ने बेली रोड पर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई. प्रदर्शनकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस और अधिकारियों से धक्का-मुक्की की. एक पुलिस जवान को धक्का देकर गिरा दिया गया.
पटना पुलिस ने कहा है कि हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों में कितने वास्तविक परीक्षार्थी हैं और कितने बाहरी लोग हैं, इसका सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.