सीवान: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को सीवान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता कर एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र में सरकार नरेंद्र मोदी की सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया है. बिहार में पूरी तरह से अराजकता का माहौल है. हर दिन गोलियां चल रही है. मर्डर हो रहा है. क्या यही सुशासन है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी ही नहीं बल्कि दोनों चौधरी और एक अधिकारी सीएम नीतीश कुमार को बोलने से रोकते नजर आते हैं. घेराबंदी भी उसी हिसाब से की जाती है. उनको भी अपने मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं है कि कब क्या बोल देंगे.
200 राउंड गोलियां चली और उपमुख्यमंत्री ने कहा मामूली बात: तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोकामा के अनंत सिंह और सोनू–मोनू गिरोह के बीच गोली बारी की घटना को लेकर इशारों में सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हाल ही में पटना जिले में 200 राउंड गोलियां चलती है और उपमुख्यमंत्री इसे मामूली घटना बताते हैं, जबकि मुख्यमंत्री मौन धारण कर लेते हैं. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिशआर्डर हो चुका है. लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है.
हिन्दुस्थान समाचार