प्रयागराज महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान भगदड़ मचने से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 60 लोग घायल हुए हैं. मृतकों में से बिहार की 7 महिलाएं शामिल हैं. जिसमें से गोपालगंज की 4 महिलाओं की मौत हो गई. अभी भी कई श्रद्धालु लापता हैं, जिनके परिजन चिंता में हैं और उनकी तलाश कर रहे हैं.
मृत महिलाओं की पहचान
- शिवकली देवी (65 वर्ष) – माड़नपुर, बरौली थाना
- सरस्वती देवी (68 वर्ष) – रामनगर, भोरे थाना
- तारा देवी – श्यामपुर, उचका थाना
- सुशीला देवी (62 वर्ष) – बलेसरा गांव
विजयीपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की 4 महिलाएं लापता हैं:
- मुन्नी देवी
- राजकुमारी देवी
- शोभावती देवी
- रीमा देवी