पटना: बिहार के रोहतास से प्रयागराज यानी महाकुंभ 2025 जाने वाले तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि कई स्पेशल ट्रेनों के दरवाजे तक नहीं खुल रहे हैं, जिससे टिकट होने के बावजूद यात्री सफर नहीं कर पा रहे हैं. ट्रेन के गेट पर धक्का-मुक्की और रस्साकशी हो रही है, जिससे बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे बुरी तरह परेशान हो रहे हैं. लाख परेशानियों के बावजूद भी तीर्थ यात्री किसी भी हाल में महाकुंभ पहुंचना चाहते हैं.
डीडीयू-गया रेल खंड पर स्थित सासाराम और डेहरी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज जाने के लिए ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं, जिससे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी रातभर स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे हैं ताकि ट्रेनों को सुचारू रूप से पास कराया जा सके.
रोहतास एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर डालमियानगर थाने की थानाध्यक्ष खुशी राज और नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ प्लेटफॉर्म पर लगातार निगरानी रख रहे हैं. डायल 112 की पुलिस भी मुस्तैद है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम और उनकी टीम भी पूरी तरह से सक्रिय है और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया, ”महाकुंभ के लिए कई स्पेशल ट्रेन जा रही हैं, काफी भीड़ है. 3 दिनों से जगकर पूरी रात ट्रेनों को पास कराया जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा का खासा ख्याल रखा जा रहा है. स्टेशन सहित ट्रेन में किसी को परेशानी न हो हर जगह पुलिस के जवानों को लगाया गया है.”
एक यात्री ने बताया, ”हमलोग परेशान हैं, महाकुंभ में किसी तरह जाना है. ट्रेनों के दरवाजे नहीं खुल रहे है. अंदर से बंद किया गया है. पुलिस भी खुलवा नहीं पा रही. अब कैसे जा पाएंगे.”