पटना: बिहार में दरभंगा जिले के बहेड़ी-सिंघिया मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो नाबालिग किशोरों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के सर्दी गांव के 18 वर्षीय रमेश सदा और 8 वर्षीय दीपक सदा के रूप में की गई है.
पुलिस के मुताबिक यह हादसा जिले के जगन्नाथपुर में हुआ है. एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार रमेश, दीपक और राजा सदा को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां रमेश को मृत घोषित कर दिया गया. दीपक और राजा सदा को डीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान दीपक की भी मौत हो गई.
घटना को अंजाम देने के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और मृतकों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है. स्थानीय मुखिया कल्पना प्रिया ने घटना की पुष्टि की और मृतकों के परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग की.
उधर, परिजनों ने बताया कि रमेश सदा अपने गांव के राजा सदा और उसके सगे भाई दीपक सदा के साथ बाइक पर सवार होकर देवकुली धाम मेला देखने जा रहा था. रास्ते में जगन्नाथपुर में मिले गांव के ही कृष्ण कुमार से सड़क किनारे बात करने लगा. इसी दौरान बहेड़ी की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने इन्हें रौंद दिया. स्थानीय लोग सभी को एक अस्पताल में ले गये, जहां रमेश को मृत घोषित कर दिया. घायलों को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच रेफर कर दिया. डीएमसीएच में इलाज के दौरान दीपक की भी मौत हो गयी.
हिन्दुस्थान समाचार