महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम तट पर हुए भगदड़ में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसे लेकर प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दुख जताया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम तट पर भगदड़ एवं श्रद्धालुओं के घायल होने एवं मौत की अत्यंत दुःखद खबर हृदय विदारक है. ईश्वर दिवगंत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व हादसे में घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. भगवान सबको सकुशल रखें.’
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम तट पर भगदड़ एवं श्रद्धालुओं के घायल होने एवं मौत की अत्यंत दुःखद खबर हृदय विदारक है।
ईश्वर दिवगंत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व हादसे में घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। भगवान सबको सकुशल रखें।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 29, 2025
पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि महाकुंभ में भगदड़ में दर्जनों लोग की मौत, यह सरकार है या जोकरों का अड्डा! हिंदू का ठेकेदार बनते हैं एक कुंभ मेला भी आयोजित नहीं कर पाते हैं! 2013 में एक मुसलमान आजम खान महाकुंभ के प्रभारी मंत्री थे पर शानदार आयोजन किया था. आज ढोंगी सिर्फ आयोजन के नाम पर अपना चेहरा चमकाते रहे. पप्पू यादव ने एक और ट्वीट में लिखा कि कथित तौर पर 10000 करोड़ महाकुंभ के आयोजन पर खर्च हुआ तो आम लोगों को सुविधा क्यों नहीं? सिर्फ BJP के नेताओं के VIP राजनीतिक स्नान और चेहरा चमकाने पर खर्च? भीड़ प्रबंधन की समुचित व्यवस्था क्यों नहीं? यह फरेबी हिंदुओं की सरकार है!