CM नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, मंगलवार को राज्यसभा के पूर्व सदस्य अली अनवर अंसारी, ‘माउंटेन मैन’ के पुत्र भगीरथ मांझी और कुछ अन्य नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं.
कांग्रेस के मीडिया विभाग प्रमुख पवन खेड़ा और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इन सभी नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया. अली अनवर अंसारी जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं और अप्रैल 2006 से दिसंबर 2017 तक राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं.
पार्टी में शामिल होते ही अंसारी ने कहा कि राहुल गांधी के विचारों से प्रभावित होकर वे कांग्रेस का हाथ थामे हैं. अंसारी ने कहा, ‘राहुल जी के विचारों से बिहार में भाजपा और जद (यू) में खलबली मच गई है. राहुल जी की बातों से राज्य में दलित, आदिवासी, अति पिछड़ों, अकलियतों और पसमांदा मुसलमानों में उत्साह का संचार हुआ है.’ Big blow to JDU, many leaders including former MP Ali Anwar Ansari join Congress