बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव के पथ निर्माण मंत्री रहते हुए विभाग में बड़ा घोटाला हुआ है.
विजय सिन्हा ने कहा कि सितंबर 2016 से जून 2017 के बीच, जब तेजस्वी यादव पथ निर्माण विभाग के मंत्री थे, उस दौरान गया के पथ प्रमंडल के लिए 26 करोड़ 16 लाख 70 हजार 463 रुपए की अवैध निकासी की गई. आगे उन्होंने कहा किबिना मंत्री के संरक्षण के ऐसा करना संभव नहीं है.
यह मामला गया जिले की वजीरगंज-तपोवन (19.58 किमी), भिंडस-चमनडीह (25.3 किमी) और जमुआ-सेउतर (17.5 किमी) सड़कों के निर्माण से जुड़ा है. निर्माण कंपनी को 26 सितंबर 2016 से कई किस्तों में 26 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया. विजय सिन्हा ने कहा कि यह भुगतान फर्जीवाड़े के जरिए किया गया. डिप्टी सीएम ने कहा कि विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान इस घोटाले का खुलासा हुआ.
विजय सिन्हा ने जानकारी दी कि इस मामले में झारखंड के खनन विभाग से रिपोर्ट मंगाई गई है. उन्होंने कहा कि राजा कंस्ट्रक्शन द्वारा निविदा (टेंडर) कैसे हासिल की गई, इसकी गहन जांच कराई जा रही है. घोटाले में कंपनी की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए उससे 26 करोड़ की वसूली की कार्रवाई की जाएगी.