पटना: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से बिहार में अगले 24 घंटों में ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने बिहार के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/vls7dODRzJ
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 27, 2025
बीते 24 घंटों में राज्य के कई क्षेत्रों में घना कोहरा देखने को मिला. घना कोहरा के कारण वाहन परिचालन में काफी समस्या हुई. मंगलवार पटना समेत राज्य के तराई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. दिन के समय न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है, लेकिन इसके बाद तापमान में गिरावट आ सकती है. जिससे अगले 24 घंटे में ठंड में और वृद्धि हो सकती है. राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सर्द पछुआ हवा के चलते ठंड बढ़ने की संभावना बनी हुई है.
अगले 2 दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान (27 जनवरी 2025 )।
किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क करें। हेल्पलाइन नंबर-0612-2294204/205
टोल फ्री नंबर – 1070@IPRDBihar@BSDMA#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/5VFeG7xVaH— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) January 27, 2025
बीते 24 घंटे के दौरान पटना का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रोहतास का डेहरी सबसे ज्याद ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा. अन्य जिलों में तापमान में वृद्धि हुई. वाल्मीकि नगर और बक्सर सहित अन्य जिलों में 2 डिग्री तक तापमान में गिरावट आयी.
पश्चिमी विक्षोभ क्या है?
पश्चिमी विक्षोभ एक मौसमीय घटना है. यह आमतौर पर पहाड़ी इलाकों में बनता है. हिमालय के क्षेत्र में एक हवा बनती है जो भारत में पश्चिम की ओर से आती है. यह जब भारत में प्रवेश करती है तो मौसम में बदलाव होता है. आसान शब्दों में यह एक तूफान है. यह अपने साथ ठंडी हवा और बारिश लाती है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी भी होती है.
हिन्दुस्थान समाचार