मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के चौथे चरण में पूर्णिया जिले का दौरा किया और जिलेवासियों को 580 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. सीएम ने जिले के केनगर प्रखंड अंतर्गत मजरा पंचायत के कामाख्या स्थान में कुल 62 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिसमें से 40 योजनाओं का उद्घाटन एवं 22 योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके अलावा पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 42 करोड़ की लागत से बनने वाले आधुनिक खेल कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास भी किया.
आज ‘प्रगति यात्रा’ के क्रम में पूर्णिया जिले में 580 करोड़ रू॰ की 62 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। भ्रमण के दौरान पूर्णिया के के॰ नगर प्रखंड के मजरा पंचायत के भवानीपुर गांव में विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। मजरा में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत बने तालाब… pic.twitter.com/N68llzqYBU
— Nitish Kumar (@NitishKumar) January 28, 2025
इस दौरान सीएम नीतीश ने 9.176 किलोमीटर लंबा बायपास निर्माण की घोषणा की.यह बायपास शहर में यातायात को सुगम बनाने में मदद करेगा और भीड़भाड़ को कम करेगा.पूर्णिया में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा. काझा कोठी क्षेत्र को मिथिला हाट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. सीएम ने धमदाहा से पूर्णिया 65 स्टेट हाइवे के फोरलेन और एयरपोर्ट से सीधा संपर्क की घोषणा की.