पटना: बिहार में मौसम लगातार करवट ले रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में धुंध और कोहरा बने रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने बिहार के सात जिलों में 29 जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के मुताबिक प्रदेश के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, दरभंगा, मधुबनी, और किशनगंज में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में 29 जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा.
डेहरी रहा सबसे ठंडा
बीते 24 घंटों में प्रदेश में रोहतास जिले के डेहरी सबसे ठंडा रहा। डेहरी का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को मधुबनी सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन जिलों के तापमान में हुआ इजाफा
बीते 24 घंटे में वाल्मीकि नगर के तापमान में 0.4 डिग्री, मोतिहारी के तापमान में 0.5 डिग्री, जीरादेई के तापमान में 2 डिग्री, पूसा के तापमान में 1.4 डिग्री, दरभंगा के तापमान में 2.1 डिग्री और बक्सर के तापमान में 1.6 डिगी इजाफा हुआ. आज पटना में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने का अनुमान है.
हिन्दुस्थान समाचार