बिहार में सर्द हवा के साथ-साथ कोहरा का कहर जारी है. घने कोहरे के कारण महात्मा गांधी सेतु पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां तीन बड़ी गाड़ियों में टक्कर हो गई. इसकी वजह से गांधी सेतु पर लंबा जाम लग गया है. हादसा रविवार देर रात को हाजीपुर की ओर पाया नंबर 7 के पास हुआ है.
हादसे के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है. हाजीपुर की ओर पिछले 9-10 घंटे से जाम लगा हुआ है. हालांकि छोटी-छोटी गाड़ियां निकल जा रही है लेकिन बड़ी गाड़ियां फंसी हुई हैं.
पटना ट्रैफिक पुलिस मुकेश कुमार ने बताया, “9-10 घंटे से जाम लगा हुआ है. ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों को हटाने में जुटी हुई है. धीरे-धीरे कुछ गाड़ियां निकल रहीं हैं. लोग पैदल या निजी वाहन से रूट बदलकर निकल रहे हैं. जाम हटने में अभी समय लगेगा.”