गणतंत्र दिवस को लेकर होटलों से लेकर सड़कों पर तलाशी अभियान चलाई जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बीएन कॉलेज हॉस्टल में छापेमारी की. हॉस्टल में छात्रों की शराब पार्टी चल रही थी. पुलिस ने शराब पार्टी कर रहे चार छात्रों गिरफ्तार कर लिया है.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने छात्रों को शराब पीते पकड़ लिया. जिसके बाद चार छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने के बाद छात्रों ने पुलिस से माफी मांगी. छात्रों ने कहा,”छोड़ दीजिए मेरी परीक्षा है. हम लोगों का करियर बर्बाद हो जाएगा.”
डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया, “बीएन कॉलेज छात्रावास से चार छात्रों को शराब के नशे में पकड़ा गया है. पीरबहोर थाना में लाकर ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट किया गया. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. शराब कहां से आई, किसने लाई इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.”