पटना: पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने शुक्रवार को बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अनंत सिंह आज दाेपहर अपने एक समर्थक के साथ बाढ़ कोर्ट पहुंचे और सरेंडर कर दिया. उन्हें बेऊर जेल भेजा गया है.
एसडीपीओ राकेश कुमार ने कहा कि एफआईआर दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जा रही थी. इस घटना में रौशन और सोनू सिंह की गिरफ्तारी हुई है. इसके बाद अनंत सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. एसडीपीओ ने बताया कि अनंत सिंह फरार थे लेकिन पुलिस के दबाव के कारण उन्होंने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
उन्हाेंने बताया कि इस घटना में चार मामले दर्ज हुए हैं. पहली एफआईआऱ मुंशी मुकेश सिंह ने सोनू-मोनू पर उनके घर में ताला लगाने जाने के आरोप में करायी है. दूसरी एफआईआर सोनू मोनू ने उनके घर पर गोलीबारी कराने के मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह पर करायी है. तीसरी एफआईआर मुखिया उर्मिला देवी ने नौरंगा गांव में हुई गोलीबारी के मामले में करायी है और चौथी एफआईआर अनंत सिंह के घायल समर्थक ने सोनू-मोनू पर करायी है.
मोकामा के नौरंगा गांव में बुधवार शाम गोलीबारी में लगभग 10 से 20 राउंड गोलियां चलीं थीं. बताया जा रहा है कि सोनू मोनू ने मुंशी मुकेश सिंह के घर पर ताला लगा दिया था, जिसके बाद मुंशी ने बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह से मदद मांगी थी. अनंत सिंह ने पहले अपने समर्थकों को मुंशी के घर पर ताला खुलवाने भेजा था, इसके बाद वो खुद भी वहां पहुंच गए. इस दौरान दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में अनंत सिंह के एक समर्थक को गोली भी लगी थी. इसके बाद से ही मोकामा में तनावपूर्ण माहौल है. इस मामले में शुक्रवार सुबह सोनू ने सरेंडर कर दिया. उसके बाद पुलिस के दवाब में अनंत सिंह ने भी आज दाेपहर में काेर्ट में सरेंडर कर दिया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार