बिहार के मोकामा में अनंत सिंह पर फायरिंग करने वाला आरोपी सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक रौशन नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि रोशन सिंह अनंत सिंह का समर्थक है.
एसपी राकेश कुमार ने कहा, “सोनू-मोनू में सोनू की गिरफ्तारी की गयी है. दूसरे पक्ष से रोशन को भी गिरफ्तार किया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.”
वहीं, दूसरी ओर बताया जा रहा है कि मोकामा में शुक्रवार सुबह भी फायरिंग हुई थी. हालांकि पटना एसपी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मुकेश कुमार के घर पर सुबह 3 बजे 30 से 40 राउंड फायरिंग की गयी है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग घटनास्थल पर पड़े खोखा दिखा रहे हैं.
इस वीडियो को लेकर एसपी अवकाश कुमार ने बताया,”वीडिओ कब की है, इसकी जानकारी तो नहीं है. वहां के एसएचओ से हमारी बात हुई है. पहले से गार्ड की तैनाती की गयी है. उनका कहना है कि अभी तत्काल कोई फायरिंग की घटना नहीं हुई है. जो भी वीडि यो है उसकी हमलोग जांच करेंगे. सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.”