पीएम मोदी फरवरी में बिहार दौरे पर रहेंगे. इस बात की जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल शुक्रवार को दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अगले महीने बिहार जाएंगे. इस दौरान वह किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सम्मान राशि वितरित करेंगे.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री 24 फरवरी को भागलपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान वह कृषि को अधिक उत्पादक और विविध बनाने के लिए उठाए गए ऐतिहासिक कदमों पर भी बातचीत करेंगे.
आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान कल शुक्रवार को बिहार आए थे. समस्तीपुर में भारत रत्न से सम्मानित कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने बिहार के किसानों की मेहनत और यहां की उर्वर भूमि पर विशेष फसलों की खेती की सराहना की.