बेतिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के आवास पर विजिलेंस विभाग की छापेमारी चल रही है. भारी मात्रा में कैश मिलने की जानकारी मिली है. नोट गिनने के लिए मशीन मंगाई गई है. विजिलेंस टीम रजनीकांत प्रवीण से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि
रजनीकांत प्रवीण पिछले तीन साल से बेतिया में कार्यरत हैं. डीईओ की पत्नी समस्तीपुर के तिरहुत एकेडमी में टीचर हैं और वे लंबे समय से छुट्टियों पर हैं. उनके आवास में कई घंटों से विजिलेंस की टीम मौजूद है और लगातार पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि भारी मात्रा में कैश की गड्डी होने के कारण नोट गिनने वाली मशीन मंगाई गई है. विजिलेंस टीम आज (23 जनवरी) सुबह से ही शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर छापेमारी कर रही है.
500-500 रुपये की गड्डियां 10 लाइन में रखी गई हैं, कुछ 100-200 के नोट भी हैं, ये सब एक गद्दे पर रखा है.