पूर्वी चंपारण: एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुलिस विभाग में सुधार को लेकर लिए एक बड़ी कारवाई करते हुए 104 पुलिस कर्मियो का वेतन रोक दिया है. इन पदाधिकारियो ने स्थान्तरण के बाबजूद केस का प्रभार नही सौपा. जिस कारण 990 केस लंबित पड़े है.
एसपी ने बताया कि इन अधिकारियो को बार बार निर्देश दिया गया। बावजूद इन्होने इन लंबित केसों का प्रभार नही सौपा. लिहाजा तत्काल प्रभाव से इनके वेतन पर रोक लगाया गया है. इन सभी अनुसंधानकर्ता पुलिस कर्मियो को 24 घंटे के अंदर इन केसों का प्रभार लेंकर और लंबित मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार