पटना: बिहार विधानभा चुनाव में एनडीए काे पक्की जीत दिलाने के लिए एनडीए गठबंधन के दल काफी सक्रिय है और ताबड़ताेड़ वैंकेंसी निकाले की याेजनाएं चल रही है. इस बीच राज्य में टीआरई-4 के तहत बहुत जल्द 80 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी, जिसका ऐलान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया। सम्राट चौधरी ने एक्स पर पोस्ट करके बताया कि चौथे चरण में 80 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है. यह नियुक्ति चुनाव से पहले संपन्न हो जाएगी.
सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा है कि बिहार में फिर 80000 शिक्षकों की होगी बहाली, युवा मन लगाकर पढ़ें, बहाली एनडीए सरकार दे रही है भरपूर. सम्राट चौधरी ने अपने पोस्ट के जरिए बताया है कि एनडीए सरकार शिक्षक भर्ती की नई सौगात ला रही है. टीआरई-4 में 80 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी. टीआरई-3 में 21,397 पद जो खाली रह गए थे उसे टीआरई-4 में शामिल किया जाएगा. यह भी कहा गया है कि बिहार के 75 हजार स्कूलों में सात लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की योजना है.
हिन्दुस्थान समाचार