अररिया: भाजपा नेता एवं अध्यात्म सहित विभिन्न संस्थाओं से जुड़े दीनानाथ भगत उर्फ भिखारी भगत का निधन बीती रात हृदयगति रुकने से हो गई. वे भाजपा संगठन में जिला कोषाध्यक्ष पद सहाय विभिन्न पदों पर आसीन रह चुके हैं. साथ ही महर्षि मेही दास आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर से भी लंबे समय से जुड़े रहे. जिला में उनके द्वारा दर्जनों धार्मिक और अध्यात्म से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं.
सामाजिक कार्यों में बाद चढ़कर हिस्सा लेने वाले दीनानाथ भगत उर्फ भिखारी भगत का निधन बीती रात भगत टोला स्थित उनके आवास पर हुई. निधन की सूचना के बाद बड़ी संख्या में भाजपा समेत अन्य लोग घर पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार वालों से भेंट की और उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी, विजय कुमार मंडल, नगर विधायक आबिदुर रहमान, मुख्य पार्षद विजय मिश्रा, उप मुख्य पार्षद गौतम साह, राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संरक्षक पंडित अजय झा, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक भगत उर्फ बमशंकर भगत, संतोष सुराना, नारायण झा, प्रदीप पासवान, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अकेला, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह, सुष्मिता ठाकुर, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल, प्रताप नारायण मंडल, रजत कुमार सिंह आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इसे जिला के अपूरणीय क्षति करार दिया.
हिन्दुस्थान समाचार