पटना: बिहार में पड़ रही ठंड काे देखते हुए पटना के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाओं काे 18 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। पटना जिलाधिकारी की तरफ से जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है।
पटना के सभी स्कूल 16 जनवरी से खुलने वाले थे लेकिन इससे पहले डीएम ने एक बार फिर ठंड को देखते हुए 8वीं तक की कक्षाओं को बंद रखने का आदेश और तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया है। अब 8वीं तक के सभी स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
जिला प्रशासन के अनुसार, 8वीं से ऊपर की कक्षाएं पहले की तरह सुबह नौ बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक संचालित होंगी। बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा। जिला प्रशासन ने पटना में अत्यधिक ठंड और कम तापमान की स्थिति को देखते हुए यह आदेश जारी किया है। यह आदेश 18 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार