फारबिसगंज/अररिया: अररिया जिला आज अपना 35वां स्थापना दिवसधूमधाम से मना रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. मुख्य कार्यक्रम अररिया एच ई हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित की गई, जहां विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं .
अररिया का स्थापना दिवस स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार ने गुब्बारा उड़ाकर और फीता काटकर उद्घाटन किया. इसके बाद पदाधिकारियों ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और विभाग के लोगों से बात कर योजनाओं की जानकारी ली वही इस कार्यक्रम में लगाए गए स्टॉल काफी आकर्षक लग रहे थे.
इस कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की गई।अररिया डीएम ने जिलेवासियों को बधाइयाँ दी और वही इस मौके पर अररिया डीएम अनिल कुमार ने बताया कि काफी संघर्षों के बाद आज के दिन ही अररिया को जिले का दर्जा मिला था. इसलिए मैं जिले वासियों को अपनी ओर से ढेरों बधाइयाँ देता हूं और आज इस स्थापना दिवस को लोग काफ़ी धूमधाम से मनाएं यही हमारी शुभकामना है.
हिन्दुस्थान समाचार