BPSC ने जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर और उनके साथियों को कानूनी नोटिस भेजा है. आयोग ने प्रशांत किशोर के बयान का हवाला देते हुए उन्हें नोटिस भेजा है. नोटिस में सात दिनों के अंदर जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.
बता दें कि प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के कुछ समूह द्वारा 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हुए हैं. पीके का 2 जनवरी से अनशन जारी है. उनकी मौजूदगी में छात्रों ने आयोग के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार को ‘चोर’ बताया था. पीके ने कहा था कि पूरी परीक्षा की सेटिंग हो चुकी है और सभी सीट बिक गए हैं.
ऐसे में आयोग ने लीगल टीम के द्वारा पीके और उनकी टीम को लीगल नोटिस भेजा है. आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि लीगल नोटिस के जरीए प्रशांत किशोर के तीन आरोपों पर साक्ष्य मांगे गए है.