अररिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 22 फरवरी के कार्यक्रम को लेकर जिले का हरेक विभाग तैयारी में जुट गया है. इसी कड़ी में कृषि उत्पादन बाजार समिति (विघटित) स्थित पुलिस लाइन में एसपी अंजनी कुमार ने पुलिस परेड और गार्ड ऑफ ऑनर को लेकर पुलिस विभाग की ओर से की जा रही तैयारी का शुक्रवार को निरीक्षण किया.
एसपी ने पुलिस के जवानों और अधिकारियों को परेड और गार्ड ऑफ ऑनर को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. एसपी के साथ डीएसपी हेडक्वार्टर फकरे आलम, पुलिस लाइन के सार्जेंट और मेजर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. एसपी ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जवानों और अधिकारियों को ताकीद किया और सतर्कता बरतने का स्पष्ट निर्देश दिया.
हिन्दुस्थान समाचार