काठमांडू: काठमांडू शहर के सातदोबाटो इलाके में एक पांच मंजिला मकान में चलाए जा रहे कॉल सेंटर पर केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) ने छापा मार कर दो भारतीय नागरिकों सहित 53 लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान हाल ही में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट में बॉल टु बॉल सट्टा कराए जाने के प्रमाण मिले हैं. बुधवार को इन सभी को जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
सीआईबी के प्रमुख एआईजी दीपक थापा ने बताया कि कॉल सेंटर चलाने के नाम पर यहां से विभिन्न भारतीय खेलों के लिए ऑनलाइन सट्टेबाजी की जा रही थी. मंजिला मकान में अवैध गतिविधि होने की सूचना मिलने पर मंगलवार की शाम को सीआईबी ने छापा मारा था. छापेमारी के दौरान कॉल सेंटर से 85 लैपटॉप, 84 मोबाइल फोन, 100 से अधिक बिना प्रयोग किये हुए सिम कार्ड जब्त किये गए.
सीआईबी के मुताबिक पकड़े गए भारतीय नागरिकों में बिहार के मोतिहारी निवासी मनीष कुमार झा और गुजरात निवासी राहुल मेगोडा हैं. इसके अलावा नेपाल नागरिक मोनी दहाल, सुष्मिता नेपाली, सेलिना श्रेष्ठ, आदित्य कुमार सिंह और रौशन श्रेष्ठ को पकड़ा गया है. सभी को आज बुधवार को जिला अदालत में पेश कर पांच दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों के बारे में अभी भी जांच चल रही है.
सीआईबी ने अदालत में बताया कि इस कॉल सेंटर में सिंहम लॉटरी, अन्ना लॉटरी, भानु लॉटरी, इंडस बेट जैसे ऑनलाइन बेटिंग एप का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन सट्टेबाजी की जा रही थी. इस दौरान वाट्सएप के जरिए विभिन्न ई-वॉलेट में पेमेंट जमा कराया जाता था. हाल ही में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट में बॉल टु बॉल सट्टा कराए जाने के प्रमाण मिले हैं.
हिन्दुस्थान समाचार