पहाड़ों में जारी बर्फबारी और दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को हुई हल्की बारिश के कारण सर्दी बढ़ गई है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने आने वाले तीन चार दिनों तक उत्तर भारत में सुबह और शाम में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है.
सोमवार को मौसम विभाग द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों में, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शीतलहर और घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. इसके साथ अगले 3-4 दिनों के दौरान भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसका संपर्क, 10-12 जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव में, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा एवं बर्फबारी और इसी अवधि के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की वर्षा होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ अब उत्तरी पाकिस्तान पर औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है. विभाग ने 07 और 08 जनवरी को पूर्वोत्तर राज्यों में छिटपुट स्थानों पर आंधी और ओलावृष्टि के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है. 07 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश और असम में भी छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है. 07 जनवरी को सिक्किम में आंधी और ओलावृष्टि के साथ छिटपुट वर्षा हो सकती है.
घने कोहरे के कारण 24 ट्रेनें लेट
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से आने-जाने वाली 24 ट्रेन देर से चली. इसमें वंदेभारत एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, मोगा इंटरसिटी, पुरी एक्सप्रेस, जम्मू मेल, गोमति एक्स्प्रेस शामिल है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार