अररिया: ऑल इंडिया फूड एंड एम्प्लाइज वर्क्स यूनियन के आह्वान पर फारबिसगंज कृषि उत्पादन बाजार समिति (विघटित) स्थित बिहार राज्य भंडार निगम के दर्जनों मजदूरों का मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पांचवे दिन सोमवार को भी जारी रहा. हड़ताली मजदूरों ने एफसीआई गोदाम के मुख्य दरवाजे को जामकर धरना पर बैठकर ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया.
पांचवे दिन प्रदर्शन स्थल पर राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव ई. आयुष अग्रवाल पहुंचकर मजदूरों से बातचीत की एवं उनके समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें नैतिक समर्थन प्रदान किया. साथ हीं ई. आयुष अग्रवाल ने कहा कि मजदूरों के एक शिष्टमंडल को अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडे से मुलाकात करवाई जाएगी और उनके हक और हकूक के लिए मांग की जाएगी.
उन्होंने कहा कि संवेदक को भी इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और जो हक मजदूरों का है उसे जल्द देना चाहिए. श्री अग्रवाल ने कहा कि अगर मजदूरों को उनका हक नहीं मिलता है तो फिर वे उनकी मांग के समर्थन में जिला पदाधिकारी अनिल कुमार से भी मुलाकात करेंगे. मजदूर यूनियन के नेताओं ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 50 किलो वजन के बोरे की लोडिंग व अनलोडिंग की मजदूरी 2 रुपये 60 पैसा दिया जा रहा है जबकि सरकारी दर 11 रुपया 64 पैसा है. इसके अलावे ठेकेदार द्वारा उनसे जान जोखिम में डालकर 25-25 बोरों की ऊंचाई वाली छल्ली लगाई जाती है, जिससे हर समय दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. कहा कि हड़ताल के पांच दिन बीतने के बावजूद अभी तक न तो कोई प्रशासनिक अधिकारी और न ही संवेदक उनसे बातचीत करने आये है. कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगी.