कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भारत से पंगा लेना महंगा पड़ा है. अब खबर है कि वो अपनी कुर्सी छोड़ने वाले है. अखबार द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट कहती है कि आज ही जस्टिन ट्रूडो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. बता दें 8 जनवरी को राष्ट्रीय लिबरल पार्टी के संसदीय दल की बैठक होने वाली है. इससे पहले ही ट्रूडो इस्तीफा देने की संभावना है.
द ग्लोब एंड मेल अखबार के अनुसार, सत्ताधारी लिबरल पार्टी ने अंदर ट्रूडो को लेकर असंतोष बढ़ता नजर आ रहा है. पार्टी के सांसद खुलकर ट्रूडो के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इनका मानना है कि ट्रूडो के नेतृत्व में अगर अगला चुनाव लड़ा गया तो हार निश्चित हैं. यही कारण कि पार्टी के सदस्यों के दवाब के कारण ट्रूडो यह कदम उठा रहे हैं.
जस्टिन ट्रूडों ने पहली बार साल 2015 में कनाडा की चुनाव जीता था. इसके बाद 2019 में भी चुनाव जीतकर वो कनाडा की सत्ता पर काबिज हुई थे लेकिन इस बार मौजूदा स्थिति को देखते हुए और जनमत सर्वेक्षणों के अनुसार, ट्रूडो कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पॉइलीवर से 20 प्वाइंट पीछे चल रहे है. लिबरल पार्टी के सदस्यों का भी मानना है कि ट्रूडो को आगे कर इसबार चुनाव जीतना बेहद मुश्किल है. इन सदस्यों ने ट्रूडो के विरूद्ध सिग्नेचर कैंपेन भी चलाया था जिसमें ट्रूडो के कई मुश्किल प्रश्न पूछे गए थे.