पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने हाल ही में आयोजित बिहार लोक सेवा परीक्षा (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे आमरण अनशन शुरू किया. इसको लेकर पटना जिला प्रशासन ने कहा कि-प्रशांत किशोर के बिना अनुमति के प्रतिबंधित एवं अनधिकृत स्थल पर धरना देना ग़ैर-क़ानूनी है.
वहीं दूसरी तरफ प्रशांत किशोर के खिलाफ गांधी मैदान थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पटना जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार रात प्रशांत किशोर को नोटिस जारी कर कहा गया था कि गांधी मैदान को खाली कर दें. लेकिन प्रशांत किशोर का आज दूसरे दिन भी अनशन जारी है. जिसे लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
हिन्दुस्थान समाचार