पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने नए साल पर बुधवार को संपत्तियों का ब्योरा साझा किया है. नीतीश के पास सिर्फ 21 हजार 52 रुपये नकद हैं. मुख्यमंत्री के पास एक इको स्पोर्ट्स गाड़ी है, जिसकी कीमत 11,32,753 रुपये है. उनके पास एक लाख 71 हजार रुपये का स्वर्ण आभूषण है. नीतीश कुमार के पास कुल मिलाकर 16 लाख 97 हजार 741 रुपये की चल संपत्ति मौजूद है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बहुत ज्यादा अमीर उनके कई मंत्री हैं. सबसे अमीर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह हैं. उनकी कुल संपत्ति 13.98 करोड़ रुपये है. इसमें उनकी पत्नी की संपत्ति भी शामिल हैं. सबसे गरीब खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता हैं. उनके पास 65.18 लाख रुपये की संपत्ति है. उन पर 53.17 लाख रुपये का सरकारी बकाया है.
मुख्यमंत्री के पास दिल्ली के संसद विहार कॉ-ऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग में 1000 वर्ग फीट का फ्लैट है, जिसकी कीमत 01 करोड़ 48 लाख रुपये बताई गई है. नीतीश कुमार के पास गाय और बछड़े की संख्या में कमी हुई है. साल 2023 की तुलना में एक गाय और एक बछड़ा कम हुआ है. नीतीश के पास 12 गाय और 9 बछड़े की जानकारी सार्वजनिक की है. इनकी कीमत 01 लाख 45 हजार रुपये बताई गई है. नीतीश के पास कंप्यूटर, एसी, एयर कूलर, सिलाई मशीन, वाशिंग मशीन, गोदरेज का ओवेन, ओटीजी और एक्सरसाइज साइकिल है.
जमीन के मामले में सम्राट चौधरी करोड़पति
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जमीन के मामले में करोड़पति हैं. अचल संपत्ति गैर कृषि योग्य जमीन 4 करोड़ 87 लाख रुपये की है जबकि एग्रीकल्चर लैंड जमीन की कीमत 03 करोड़ 41 लाख बताई है. सम्राट चौधरी राइफल भी रखते हैं. इसकी कीमत 4 लाख रुपये है. सम्राट चौधरी के पास 400 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 28 लाख रुपये है. उनकी पत्नी के पास 500 ग्राम सोना, जिसकी कीमत 35 लाख और चांदी 2 किलोग्राम है. इसकी कीमत 8 लाख रुपये है. बेटी के पास 300 ग्राम सोना, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये और सवा किलो चांदी, जिसकी कीमत 6 लाख रुपये है.
सम्राट चौधरी ने शेयर मार्केट में भी पैसे लगाए हैं. 14 लाख रुपये से अधिक की राशि रिटायरमेंट फंड आदि में लगा रखी है. जीवन बीमा 10 लाख 32 हजार रुपये की कराई जबकि 9.60 लाख रुपये पीपीएफ में इन्वेस्ट किया है.
विजय कुमार सिन्हा से अमीर उनकी पत्नी उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की कुल संपत्ति 7.93 करोड़ की है. इनकी पत्नी सुशीला देवी इनसे ढाई गुणा अमीर हैं. इनके पास राइफल और रिवाल्वर है। पुणे, बाढ़, मोकामा, लखीसराय, पटना के एग्जीबिशन रोड, कदमकुआं, पटेल नगर, न्यू पुनाईचक, कुम्हरार, रानीपुर जमीन और मकान हैं. विजय कुमार सिन्हा के पास शिव इंटरप्राइजेज का मालिकाना हक है. उन्होंने 10 लाख रुपये शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किया है. उनकी पत्नी ने भी शेयर मार्केट में 35.67 लाख रुपये निवेश किया है. विजय सिन्हा ने तीन बैंकों में 3.50 लाख रुपये जबकि पत्नी दो बैंक में 22.13 लाख रुपये डिपॉजिट किए हैं,
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी की कुल संपत्ति 2.79 करोड़ है। अचल संपत्ति 1.97 करोड़ और चल संपत्ति 82.34 लाख है. नकदी के मामले उनसे अधिक नकदी उनकी पत्नी के पास है। सहनी के पास 10,064 तो उनकी पत्नी के पास 10,7,978 रुपये हैं. मदन सहनी को गाड़ियों का शौक है। उनके पास 7 लाख की इंडिगो, दस लाख की स्कॉर्पियो और 24 लाख रुपये की एमजी हेक्टर गाड़ी है.
परिवहन मंत्री शीला मंडल ने अपनी कुल संपत्ति 2.62 करोड़ बताई है. उनकी अचल संपत्ति 2.20 करोड़ है. भौआड़ा मधुबनी में 1.25 करोड़ की जमीन है जबकि पटना के मैनपुरा में 45 लाख रुपये की 900 वर्ग फुट जमीन है. परिवहन मंत्री के पास खुद की कोई गाड़ी नहीं है.
ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी और उनकी पत्नी पर साढ़े तीन करोड़ से अधिक का कर्ज है. मंत्री से अधिक पत्नी के पास संपत्ति है. मंत्री ने विभिन्न बैंकिंग संस्थानों में 73 लाख जमा किए हुए हैं तो पत्नी के नाम पर 87 लाख जमा है. खुद के पास 200 ग्राम सोना व स्टोन तो पत्नी के पास 800 ग्राम स्टोन है.
आईटी मंत्री संतोष कुमार सुमन के खुद के पास स्कॉर्पियो तो पत्नी के नाम पर इनोवा कार है. इनके पास 250 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी तो पत्नी के पास 475 ग्राम सोना और एक किलो चांदी है. मंत्री के पास 5.25 एकड़ जमीन है. महकार, गोदावरी, खिजरसराय और पटना के कंकड़बाग में आवासीय मकान है. मंत्री के पास 95 लाख की चल संपत्ति और एक करोड़ 73 लाख की अचल संपत्ति है.
नीतीश कुमार का कार्यकाल
पहला कार्यकाल : 3 मार्च, 2000-10 मार्च, 2000
दूसरा कार्यकाल : 24 नवंबर, 2005-24 नवंबर, 2010
तीसरा कार्यकाल : 26 नवंबर, 2010-17 मई, 2014
चौथा कार्यकाल : 22 फरवरी, 2015-19 नवंबर, 2015
पांचवां कार्यकाल : 20 नवंबर, 2015-26 जुलाई, 2017
छठा कार्यकाल : 27 जुलाई, 2017-नवंबर, 2020
सातवां कार्यकाल : 16 नवंबर, 2020-2022
आठवां कार्यकाल : 9 अगस्त, 2022-28 जनवरी, 2024
नौवां कार्यकाल : 28 जनवरी, 2024 से वर्तमान
हिन्दुस्थान समाचार