अररिया: अररिया के नए एसपी अश्वनी कुमार ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया।तत्कालीन एसपी अमित रंजन ने उन्हें अपना पदभार सौंपा।मौके पर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह,डीएसपी हेडक्वार्टर फकरे आलम,यातायात डीएसपी और फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा मौजूद थे।नव प्रोन्नत अश्वनी कुमार की एसपी के रूप में अररिया जिला में पहली पोस्टिंग है।
मौके पर पदभार ग्रहण किए एसपी अश्वनी कुमार ने विधि व्यवस्था संधारण के साथ अपराध पर नियंत्रण और पुलिस के प्रति आमलोगों में विश्वास जताने को प्राथमिकता करार दिया।वहीं अररिया से सीतामढ़ी जिला स्थानांतरित हुए अमित रंजन ने अररिया के कार्यकाल को सुखद और कनीय अधिकारियों के साथ आम जनता से मिले प्यार से अपने को अभिभूत करार दिया।
हिन्दुस्थान समाचार