पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शन सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. विपक्ष लगातार सीएम नीतीश पर हमलावर है. इसी क्रम में वामदलों ने आज (सोमवार, 30 दिसंबर) को बिहार बंद और चक्का जाम की घोषणा कर दी है. AISA ने भी बिहार बंद का ऐलान कर दिया है. साथ ही रेल सेवा भी रोकी जाएगी. RYA ने भी इसका समर्थन किया है. सीपीआईएम ने कहा कि बहरी और अड़ियल सरकार के कानों में आवाज गूंजने के लिए ये किया जा रहा है.
प्रियंका गांधी का मिली सपोर्ट
BPSC अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन में प्रियंका गांधी भी शामिल हो गई हैं. उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा- “बिहार में तीन दिन के अंदर दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार किया गया. परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली, पेपर लीक रोकना सरकार का काम है लेकिन भ्रष्टाचार रोकने की जगह छात्रों को आवाज उठाने से रोका जा रहा है. इस कड़ाके की ठंड में युवाओं पर पानी की बौछार और लाठी चार्ज करना अमानवीय है. भाजपा का डबल इंजन युवाओं पर डबल अत्याचार का प्रतीक बन गया है.”
आपको बता देंं कि 3 दिसंबर को बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसपर छात्रों का कहना है कि परीक्षा में पेपर लीक हुई है, परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. कल यानी 29 दिसंबर की शाम को सीएम आवास को घेरने की कोशिश की थी. इस दौरान जेपी गोलंबर पर पुलिस और छात्रों के बीच तीखी झड़प हुई.