बीपीएससी अभ्यर्थियों का धरना आज 11वें दिन भी जारी है. ये लोग बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने अपने इस धरना प्रदर्शन का नाम ‘शिक्षा सत्याग्रह’रखा है. राजनीतिक दल भी बढचढ कर समर्थन कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सांसद पप्पू यादव के बाद अब प्रशांत किशोर भी छात्रों का खुलकर समर्थन कर रहे हैं. उनकी अगुवाई में जन सुराज पार्टी अभ्यर्थियों के साथ गर्दनीबाग धरनास्थल से होते हुए सीएम आवास तक पदयात्रा निकालेगी.
प्रशांत किशोर ने गुरुवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों से धरनास्थल पर जाकर मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि वह अभ्यर्थियों के साथ पदयात्रा करेंगे. बीते दिनों अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग से निकलकर आयोग कार्यालय जाकर प्रदर्शन करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया था. घायल अभ्यार्थियों से प्रशांत किशोर ने मुलाकात की और अपनी समर्थन देने की बात कही. अब आज यानी शनिवार को वह सीएम हाउस तक पदयात्रा करेंगे.
प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों को ये विश्वास दिलाया है कि पैदल मार्च में वह आगे आगे रहेंगे. मार्च के दौरान अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज नहीं करेगा और अगर ऐसा हुआ तो सरकार गिर जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि अगर छात्रों पर लाठीचार्ज किया तो सबसे पहले वे ही लाठी खाएंगे.