अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर कल 25 दिसंबर को बीजेपी की तरफ से भी तमाम जगहों परअटल जी की स्मृति में कई कार्यक्रम हुए. पटना में भी प्रदेश भाजपा कार्यालय में अटल जी की जयंती मनाई गई, इसी दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अटल जी के सपने को पूरा करने की याद दिला दी. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी की सरकार जब बनेगी तभी अटल जी का सपना पूरा होगा.
विजय सिन्हा ने कहा, “अभी मिशन पूरा नहीं हुआ है. मिशन अधूरा है. भाजपा की अपनी सरकार हो, तभी श्रद्धेय अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. तभी हमारे और अपने मन के अंदर जो आग है, वह शांत होगी.”
आपको बता दें कि विधानसभा 2025 को लेकर इन दिनों जदयू की तरफ से हर दिन नया पोस्टर जारी किया जा रहा है. इसमें नीतीश कुमार को 2025 में फिर से सीएम बनाने की बात कही जा रही है. केवल इतना ही नहीं बीजेपी के सभी नेता हर दिन यह दोहराना नहीं भूलते की 2025 के विधानसभा चुनाव में भी नेतृत्व नीतीश कुमार के पास ही होगा.
डिप्टी सीएम के बयान को राजद ने आड़े हाथों लेते हुए नीतीश के नेतृत्व पर चुटकी ले ली. इसके बाद जदयू ने अपना प्रतिक्रिया दी. प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जिन अटल जी की चर्चा डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा कर रहे हैं, वही अटल जी नीतीश कुमार को बेहद पसंद करते थे. बिहार में नीतीश कुमार को नेतृत्व सपने में अटल जी की अहम भूमिका रही है.