देहरादून: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही उत्तराखंड राज्य सड़क परिवहन निगम की बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग पर आमडाली के पास करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि 25 गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा अपराह्न करीब 3 बजे हुआ. बस में 28-29 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश नर्सिंग छात्राएं बताई जा रही हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र और नैनीताल जिले की पुलिस ने इस हादसे में तीन लोगों की मौत और 25 के घायल होने की पुष्टि की है.
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ टीम ने रस्सियों और स्ट्रेचर की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला. सभी घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और अन्य नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वह सीधे खाई में गिर गई. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. बस रानीबाग से हल्द्वानी की ओर जा रही थी और एक मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस खाई में गिर गई.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि भीमताल के पास बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं. बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.
परिवहन विभाग ने हादसे की विभागीय जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही और खराब सड़क स्थिति हो सकती है. प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. स्थानीय निवासियों से भी अपील की गई है कि वे राहत एवं बचाव कार्य में सहायता करें.
हिन्दुस्थान समाचार