पूर्वी चंपारण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को पूर्वी चंपारण पहुंचे। वे पटना से हेलिकाॅप्टर से चलकर सीधे केसरिया प्रखंड के सुन्दरापुर पंचायत पहुंचे।
इस दौरान उन्होने सुंदरापुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के भवन, खेल मैदान ,तालाब व कुआं का जीर्णोद्धार, कचरा डंपिंग, मनरेगा पार्क सहित विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया। इसके बाद नीतीश कुमार सुगौली प्रखंड के सुगांव पंचायत पहुंचे।जहां पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, तालाब का जीर्णोधार, मंदिर की चारदीवारी के साथ-साथ कई योजनाओं का उद्घाटन किया।
यहां से सीएम नीतीश कुमार सुगांव से सड़क के रास्ते जिला मुख्यालय स्थित मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के समीप बने रेल ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। जिसके बाद उन्होने मोतिहारी कोर्ट के समीप मजुराहा गांव में धनौती नदी पर प्रस्तावित पुल का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद करीब 2:00 बजे से सीएम जिला समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में राज्य व जिले के आला अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक किया। मिली जानकारी के अनुसार प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण वासियों को लगभग 201.12 करोड़ से ज्यादा की योजनाओ की सौगात दी।
हिन्दुस्थान समाचार