बिहार के समस्तीपुर जिले में एक शिक्षिका की हत्या कर दी गई है. जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में आज मंगलवार सुबह 4 बजे बदमाश एक शिक्षिका के घर में घुसकर गोली मार कर फरार हो गए. मृत शिक्षिका की पहचान खोकसहा के अवनीश कुमार साह की पत्नी 24 वर्षीय मनीषा कुमार के रूप में हुई है.
मृत शिक्षिका के ससुर नरेश साह ने बताया कि वह घर में सो रहे थे. सुबह 4 बजे के करीब 5-6 लोग आए और कहा नरेश भैया गेट खोलिए. जैसे ही गेट खोला तो देखा कि एक ने हथियार पकड़ा हुआ था. इसके बाद नरेश साह छत की ओर भागे. आवाज सुनकर उनके बेटे अवनीश और बहु ने कमरे का दरवाजा खोला. इतने में बदमाशों ने कमरे में घुसकर उनके बेटे के ऊपर गोली चला दी. गोली चलते ही अवनीश नीचे बैठ गए, जिसकी वजह से उनके पीछे खड़ी बहु मनीषा कुमारी के सिर में गोली जा लगी. इसके बाद सभी बदमाश भाग खड़े हुए.
नरेश साह ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर ये घटना हुई है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. अपराधियों की तलाश जारी है.