अररिया: जिले के फारबिसगंज रेलवे स्टेशन चौक पर सोमवार को कांग्रेस नगर इकाई अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू के नेतृत्व में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया.
पुतला दहन के उपरांत कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्रीय गृह मंत्री की इस्तीफा के साथ भारत की जनता से माफी मांगने की मांग कर रहे थे.
मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा, शाद अहमद, अमितेश कुमार गुड्डू, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करण कुमार पप्पू ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के लिए आपत्तिजनक बातें संसद भवन में कहना अमित शाह के दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. डॉ. भीमराव अंबेडकर हमारे आदर्श हैं. देश की आजादी और नवनिर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों का अपमान करके भाजपा और अमित शाह ने अपनी मानसिकता दिखा दी है. भाजपा नेताओं के द्वारा लगातार अमर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति दुष्प्रचार किया जा रहा है.
इस मौके पर अनिल सिन्हा, शाद अहमद, नगर अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू, प्रखंड अध्यक्ष गुलाबचंद्र ऋषिदेव, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करण कुमार पप्पू, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी,कंचन विश्वास,शंकर साह, अम्बरीश राहुल,दिलीप पासवान, मासूम अंसारी, मनोज साह, शशि मोहन ठाकुर, रामदेव साह, अमन रजा, इस्तेखार माही, इम्तियाज राही, शौकत, दिलकश, सुनील दास, शाहनवाज आलम, सावन सागर, आदि मौजूद थे.
हिन्दुस्थान समाचार