बिहार के पूर्णिया में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां बेकाबू पिकअप वैन ने 11 लोगों को कुचल दिया. इसमें से 5 लोगों की मौत हो गई और 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को तलाश कर रही है.
बताया जा रहा है कि ढकवा गांव स्थित पंचायत भवन के पास लोग सड़क किनारे खड़े थे, उसी दौरान बेकाबू पिकअप वैन उन्हें कुचलते हुए निकल गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि ड्राइवर नशे में इतनी तेज गति से गाड़ी चला रहा था.
मृतक परिजनों ने गांव के ही रहने वाले सोनू कुमार पर इसका आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पिकअप चलाने वाला सोनू गाड़ी लेकर लौट रहा था. इसी दौरान सड़क किनारे खड़े बच्चे में गाड़ी सटा दी थी. आसपास के खड़े लोगों ने इसके लिए उसे कहा कि गाड़ी ठीक से क्यों नहीं चलाते हो तो विवाद बढ़ गया. जिसके बाद सोनू गाड़ी लेकर अपने घर चला गया और फिर कुछ देर में ये हादसा हो गया.